प्रदूषण का मार झेल रहे सुदामडीह , पाथरडीह, अजमेरा, हाटतला न्यू माइंस के लोग। स्थानीय एएसपी कोलियरी प्रबंधन,आउटसोर्सिग द्वारा गर्म ओबी ऊंचे पहाड़ से गिराया जा रहा हैं जिससे प्रदूषण नियंत्रण रेखा से ऊपर हो गया हैं । स्थानीय भाजपा नेता का कहना है कि बिना विस्थापन किए ही कॉलोनी से महज कुछ ही दूरी पर ओबी डंप किया जा रहा हैं जो गलत हैं ।सुरक्षा मानकों का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा हैं। भाजपा जोरापोखर मंडल उपाध्यक्ष सह जनता मजदुर संघ नेता साधन महतो ने कहा कि यहां का मैनेजमेंट स्थानीय लोगो को कीरा मकोड़ा समझती हैं। उन्होंने बताया कि सुदामडीह ,पाथरडीह, हटताला अजमेरा में कुल 20 बूथ हैं यहां का जनसंख्या 17000 हैं ।पहाड़ का हाइट बहुत ज्यादा ऊंचा किया जा रहा हैं जिससे लोग असुरक्षित हैं । मैनेजमेंट को सिर्फ कोयला उत्पादन और पैसा से मतलब हैं ।ओबी डंप से लोगो का घर क्षतिग्रस्त हो रहा है।
Related Posts

वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण में विलंब होने से सरकार पर पड़ेगा वित्तीय बोझ – सभापति
झारखंड विस की सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति ने की अधिकारियों के साथ बैठक झारखंड विधानसभा की सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति…

मानवाधिकार की टीम झरिया थाना पहुंच कर राजेंद्र शर्मा के उपर हुए जानलेवा हमले का किया जांच एवं अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए कहा गया हैं।
विदित हो कि पूर्व में झरिया मानवाद के निवासी राजेन्द्र शर्मा के उपर वहीं के रहने वाले छः लोगों के…

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)की बैठक रंगामाटी सिंदरी में संपन्न हुई।
बैठक में जिला कमेटी सदस्य एवं वरिष्ठ मजदूर नेता कामरेड काली सेन गुप्ता उपस्थित थे।सबसे पहले सीपीआई(एम) राज्यकमेटी के सदस्य…