मोतिहारी में एक युवक की निर्मम तरीके से पीट पीट कर हत्या से मचा हड़कंप।आपसी विवाद में पट्टीदार द्वारा घटना को अंजाम देने का मामला।सूचना पर पुलिस पहुचकर शव को कब्जे में लेकर करवाई में जुटी।वही पुलिस ने तीन को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।घटना गोविन्दगंज थाना क्षेत्र के बहादुरपुर पंचायत के खजुरिया गांव का बताया जा रहा है।
गोविन्दगंज थाना क्षेत्र के बहादुरपुर पंचायत वार्ड 04 खजुरिया गांव में एक युवक की पट्टीदार द्वारा निर्मम तरीके से पीट पीट कर जख्मी कर दिया गया।सूचना पर पहुची गोविन्दगंज थाना पुलिस के सहयोग से जख्मी युवक को परिजनों द्वारा अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया।जहा स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए डाक्टर द्वारा मोतिहारी रेफर कर दिया गया।इलाज के दौरान ही जख्मी युवक की मौत हो गयी ।पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुटा है।मृतक की पहचान बहादुरपुर पंचायत के वार्ड 04 खजुरिया के अजित भगत के रूप में किया गया।वही गोविन्दगंज थाना पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।घटना का कारण अभी स्पष्ट नही हुआ है।शव पर बने निशान से युवक को निर्मम तरीके से पिटाई की बात कही जा रही है।
गोविन्दगंज थाना अध्यक्ष ने बताया कि बहादूपुर पंचायत के खजुरिया में एक युवक को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया था।इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी है।पीड़ित द्वारा अभी आवेदन नही दिया गया है।आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर करवाई किया जाएगा।