राउंड टेबल इंडिया की अनूठी पहल, दिव्यांगो के बीच व्हील चेयर वितरण, बच्चों को कराती है हवाई यात्रा की सैर

राउंड टेबल इण्डिया धनबाद चैपटर की ओर से 30 दिव्यांगो के बीच व्हील चेयर बांटे गए.राउंड टेबल इण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैतन्य देव सिंह ने बताया कि 60 वर्षो से भी अधिक समय से राउंड टेबल इण्डिया सामाजिक क्षेत्रों में बढ़ चढ़कर योगदान देते आ रहा है.सेवा, भाईचारा और सद्भावना को बढ़ावा देना ही इस संगठन का उद्देश्य है. शिक्षा के क्षेत्र में राउंड टेबल इण्डिया लगातार काम कर रही है.

3 हजार 6 सौ स्कूलों में करीब 9 हजार क्लास रूम बनाये हैं.सरकारी स्कूलों के साथ मिलकर बच्चों को हवाई यात्रा का भी अनुभव कराती हैं जोकि बच्चों के लिए एक अनोखा अनुभव होता है. इसमें उन्हें हवाई यात्रा का अनुभव, एयरपोर्ट के संदर्भ में जानकारियां मिलती है.इस व्हील चेयर और हेलमेट वितरण कार्यक्रम के दौरान राउंड टेबल इण्डिया की कार्य योजनाओं पर भी प्रजेटेंशन दिया गया.

कार्यक्रम में राउंड टेबल इण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैतन्य देव सिंह के अलावे राउंडटेबल इंडिया के एरियेट कशिश व्यास,धनबाद चैपटर के चेयरमैन अनूप गोयल, कशिश व्यास, सरबजीत सिंह, कमल चौधरी, बलराम अग्रवाल समेत अन्य सदस्य गण मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *