पूर्णिया: राजकीय पॉलिटेक्निक, पूर्णिया में ‘उमंग 2.0’ के तहत ग्रुप डिस्कशन, एक्सटेम्पोर (तात्कालिक भाषण) एवं क्विज प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों की मानसिक, बौद्धिक एवं भाषाई क्षमता को विकसित करना था।
संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. संजय कुमार ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के साथ-साथ उनकी सोचने-समझने की शक्ति को भी मजबूत करती हैं। वहीं कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी प्रो. नवीन ने जानकारी दी कि इन प्रतियोगिताओं में चयनित छात्र-छात्राएं कमिश्नरी स्तर पर कॉलेज का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस अवसर पर संस्थान के प्राध्यापक प्रो. अमन कुमार राजन, प्रो. कुमार कार्तिक, प्रो. आनंद कुमार, प्रो. राज कुमार गुप्ता एवं प्रो. शौर्यदीप उपस्थित थे। सभी शिक्षकों ने प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। Biharnews