दिनांक- 30.08.2024 को राजगंज थाना अन्तर्गत चुंगी स्कूल तालाब के पास से एक ट्रेक्टर को कुछ अज्ञात चोरो के द्वारा चोरी कर लिया गया था जिसकी टेलीफोनिक सूचना राजगंज थाना प्रभारी को प्राप्त हुई थी। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुये थाना प्रभारी द्वारा वाहन चेकिंग लगाया गया था। चेकिंग के क्रम में चोरी हुए ट्रेक्टर JH10DK 0659 को बरामद करते हुए एक चोर की गिरफ्तारी की गई थी, जिस पर राजगंज थाना कांड सं0-45/2024, दिनांक 30.08.2024, धारा 303(2)/317 (2) बी0एन0एस० दर्ज कर अग्रीम कार्रवाई की जा रही थी।
अनुसंधान के क्रम में छापामारी दल के द्वारा कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मी के पास से बरवाअड्डा थाना कांड सं0-94/2024 चोरी गई सोनालिका ट्रेक्टर तथा कांड में प्रयोग स्वीप्ट कार नं0- JH09X 0224 को बरामद कर लिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः प्रकाश प्रसाद, उम्र करीब 24 वर्ष, पिता- हीरालाल प्रसाद, सा०- गैपहारी, थाना- बरकट्ठा, जिला- हजारीबाग
Jharkhand Police Dhanbad Police