धनबाद जिला के नए वरिय पुलिस अधिक्षक एच पी जनार्दनन के आदेश पर राजगंज थाना क्षेत्र के जीटी रोड किनारे अबैध कोयलें के भंडारण पर छापेमारी कर राजगंज पुलिस ने 300 से 400 टन से अधिक कोयलें को जप्त किया । डोमनपुर के जोडाआम जीटी रोड के किनारे भोला महतो के द्वारा काफी दिनों से अबैध कोयलें का भंडारण कर रखा गया था । वरीय अधिकारी के सख्त आदेश पर राजगंज पुलिस ने की कार्रवाई । जप्त कोयलें को जेसीबी के सहारे हाइवा में लोड कर थाना ले गयी । उठ रहे सवाल क्या थाना प्रभारी को इस अवैध कारोबार के बारे में पहले से जानकारी नहीं थी या सरंक्षण दे रहे थे पर अब सख्त आदेश के बाद स्थानीय पुलिस रेस हुई हैं और अवैध भट्टो और स्टॉक पर दबिश दे रही है।