शनिवार को संस्था ‘युवा सदन’ द्वारा निकट भविष्य में आयोजित होने वाले “झारखंड युवा सदन” के चौथे सत्र को लेकर संस्था के केंद्रीय सोशल मीडिया प्रभारी आशीष सिंह सूर्यवंशी एवं अंकित शुक्ला ने भारत सरकार की शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी से औपचारिक मुलाकात कर उन्हें उपरोक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित होने का अनुरोध किया। जेवाईएस 4.O का आयोजन युवाओं के लिए राज्य की नीतियों पर चर्चा करने, नीति निर्माताओं से बात करने और भविष्य के नेताओं के उद्भव के लिए एक सुनहरा मंच है. इस मंच के माध्यम से प्रतिभागी एक ऐसे प्रारूप में भागीदारी और परामर्शात्मक संवाद में शामिल होंगे जो झारखंड राज्य में अभूतपूर्व स्थान रखता है। “झारखंड युवा सदन 4.O” में झारखंड राज्य के सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों से उचित मानदंडों को पूरा करने वाले युवाओं का चयन किया जाएगा। यह आयोजन आज के नीति निर्माताओं और कल के नीति निर्माताओं के बीच की दूरी को पाटने का एक प्रयास है। इससे पहले संस्था ने 2020 में झारखंड सरकार के खेल एवंं युवा मंत्रालय के सहयोग से प्रथम सत्र के साथ कृत्रिम विधानसभा के तर्ज पर युवा असेंबली का आयोजन शुरू किया था। संस्था के अध्यक्ष आकाश पांडे के दिशानिर्देश पर आशीष केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री से मिलने पहुंचे थे। इसके अलावा मंत्री से आशीष और अंकित ने जन समस्याओं पर भी संक्षिप्त चर्चा किया।
Related Posts

गोसाईडीह में सार्वजनिक सड़क का अतिक्रमण रोकने की गुहार
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन ने आज अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया। इसमें जिले के…

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धनबाद महानगर द्वारा कार्तिक उरांव का जयंती किशोर झा के नेतृत्व में मनाया गया।
यह पूरा कार्यक्रम धनबाद महानगर मंत्री किशोर कुमार झा के नेतृत्व में किया गया। किशोर झा ने कहा कि आजकल…

विधानसभा चुनाव पर चर्चा कर कर्मठ प्रत्याशियों को मत देने की अपील
अगले बैठक में कर्तव्यनिष्ठ प्रत्याशियों को चयनित कर समर्थन का लिया जाएगा निर्णय: उदय धनबाद: समाज सेवी उदय प्रताप सिंह…