प्रतिनिधि रामगढ़
इन दिनों जामा विस क्षेत्र के पार्टी तथा निर्दलीय प्रत्याशी लगातार अपने अपने विधानसभा का तुफानी दौरा कर मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान कराने के हर दांव पेंच लगाकर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए एड़ी चोटी एक कर रहे हैं। लेकिन चौकिये नहीं मतदाता भी अब काफी समझदार हो गई है मतदाता सभी का सुनते हैं लेकिन जामा विस के मतदाता ऐसे प्रत्याशी को अपना विधायक बनाने का सोच रखें है जो बिना विधायक बने ही गरीब मतदाताओं के आंसु पोछ चुके हैं उसके दुख दर्द में साथ दे चुके हैं।ऐसे ही एक प्रत्याशी जामा विस के राजू पुजहर का नाम काफी चर्चा में है।जिसे जामा विस के लोगों का अपार स्नेह आशिर्वाद मिल रहा है।
राजू पुजहर जब कोरोना काल में पुरा देश जब कोरोना वायरस से लोग अपने घरों से नहीं निकल रहे थे उस समय राजू पुजहर ने रामगढ़ और जामा में ईंधन समेत आधा दर्जन बेलोरो वाहन दोनों प्रखंड में उपलब्ध कराकर कोरोना संक्रमित लोगों को निशुल्क फुलों झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका पहुंचवाने का काम किया।
लोगों को मास्क, सेनेटाइजर,गरीबों को घर घर जाकर सुखा राशन उपलब्ध कराया जिसे जनता अब तक भुल नहीं पाई है।राजु पुजहर बिल्कुल साफ छवि के जामा विस के भाजपा का सक्रिय नेता थे लेकिन भाजपा द्वारा जामा विस से टिकट नहीं देने पर उन्होंने जामा विस से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव लडने का फैसला किया है।
वहीं राजु पुजहर ने आज रामगढ़ प्रखंड के अमरपुर पंचायत के कई गांवों का तुफानी दौरा कर मतदाताओं से आर्शीवाद के साथ एक रुपया सहयोग राशि मांगा।मौके पर सैकड़ों समर्थक मौजूद थे।