राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह
रन फॉर सेफ्टी का आयोजन
इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा माह 2024 के तहत लोगों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करना कितना आवश्यक है, यह बताने के उद्देश्य से इसका आयोजन किया गया है।
उन्होंने वैसे अभिभावक, जो अपने बच्चों को मॉडिफाई या रेसर बाइक देते हैं, से अपील करते हुए कहा कि वैसे अभिभावक अपने बच्चों पर नजर रखे, उनको तेज रफ्तार बाइक चलाने नहीं दे एवं यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें।
साथ ही युवाओं से सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि ज्यादा तेजी और लापरवाही से वाहन चलाने से जान का जोखिम है। आप सुरक्षित रहेंगे तो आपका परिवार और देश भी सुरक्षित रहेगा।
रन फॉर सेफ्टी में जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात अरविंद कुमार सिंह, सड़क सुरक्षा सेल के कर्मी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।