सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पाथरडीह मोहन बाजार में सुदामडीह थाना प्रभारी द्वारा अवैध कोयला लदे एक ट्रक को जब्त कर थाने ले जाया गया ।
वही कुछ लोगों ने बताया लक्ष्मी कोलियरी और आसपास क्षेत्र से आए दिन दो से तीन कोयला गाड़ी निकलता है ।
सुदामडीह थाना क्षेत्र के मोहन बाजार पानी टंकी होते हुए सुदामडीह बिरसा पुल होते हुए बोकारो जिले के क्षेत्र को पार करते हुए अपने लक्ष्य को हासिल करने बंगाल की ओर निकल जाते हैं ।
स्थानीय सीआईएसफ , सुरक्षा विभाग में तैनात कर्मियों, आऊटसोर्सिंग एवं स्थानीय प्रशासन के भ्रष्ट अधिकारी की मिली भगत से आए दिन इस रोड से अवैध कोयला की गाड़ी का आवागमन है।
मगर बीसीसीएल के भ्रष्ट अधिकारी सहित कोयला की रक्षा से संबंधित अन्य विभाग की मिली भगत से अवैध कोयला की चोरी धड़ले से जारी हैं।राष्ट्रीय संपत्ति की लूट मची हुई हैं ।
क्या पक्ष विपक्ष सभी जनप्रतिनिधि भी चुप्पी साधे हुए हैं। सांसद विधायक सदन में कोयला चोरी पर आवाज़ नहीं उठा रहे हैं। न ही बीसीसीएल या संबंधित विभाग शिकायत कर रहे है।
कोयलांचल में बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध खनन और कोयला तस्करी से कप्तान साहेब, सीआईएसफ, खनन विभाग, सीओ,बीसीसीएल और झारखंड सरकार का छवि धूमिल हो रही है।