गरीबों,असहायों की सेवा सबसे बड़ा पुण्य – लक्ष्मी देवी
भुली – नारी शक्ति जन सुविधा केंद्र कि केंद्रीय अध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने भुली लाल भवन आजाद नगर मे महिलाओं, बुजुर्गों आदि के लिए ठंड से राहत के लिए कम्बल वितरण कि।
कहा कि सरकार का सपना है कि गरीबों को उनका हक मिले। कोई भी गरीब सरकार की योजनाओं से अधूता ना रहे! इस कड़ाके की ठंड से बचाव के कम्बल दिए जा रहे है।
मौके पर सोनी देवी, निर्मला देवी, लालती देवी, पवन पासवान, संदीप कुमार आदि मौजूद थे |