लातेहार: चंदवा थाना क्षेत्र के लुकुइया मोड़ के समीप से जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने अवैध रूप से पशु ले जा रहे एक कंटेनर को जब्त कर चंदवा थाना को सौंप दिया है.
जांच के क्रम में कंटेनर के अंदर पशु दिखाई पड़े तो उन्होंने चालक से पशुओं के कागजातों की मांग की. लेकिन चालक किसी तरह कोई कागजात नहीं दिखा पाया. कंटेनर में 30 पशु (भैस) लदी थी. पुलिस ने कंटेनर चालक प्यारे खान उर्फ राजूू, शेरघाटी (बिहार) को गिरफ्तार कर लिया है.
इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर रंधीर कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार रात जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा लुकुइया मोड़ के समीप वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान उन्होंने एक कंटेनर को पकड़ा.
कंटेनर में 30 पशु लदे थ. जब्त पशुओं को ओडिशा से यूपी ले जाया जा रहा था. पुलिस जब्त पशुओं को लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.