लापता पुत्र को ढूंढने की अपील, सूचना देने वाले को खर्च के अलावे उचित इनाम दिया जाएगा

धनबाद
.चिरागोड़ा शमशान रोड धनबाद रोड निवासी सरोज रजक ने धनबाद थाना में आवेदन देकर अपने 13 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार को ढूंढने की अपील की है.पुत्र 19 सितंबर 2024 समय 11:00 बजे दिन से लापता है. श्री रजक इस मामले में धनबाद थाना में एक सनहा दर्ज कराया है. दर्ज सनाह में बताया है कि पुत्र का रंग सांवला, लंबाई 4 फीट, मटिया कलर का टी-शर्ट पहना हुआ है तथा पैंट पीला रंग का है.लड़का बोल नहीं पाता है. अपने पुत्र को अपने स्तर से काफी खोजबीन किया मगर कोई पता नहीं चला. धनबाद थाना से अपने पुत्र को ढूंढने की अपील की है. श्री रजक ने इसके अलावे आम लोगों से भी पुत्र को ढूंढने की अपील की है. पुत्र का पता बताने वाला को राह खर्च के अलावे उचित इनाम भी दिया जाएगा.
सरोज रजक मोबाइल नंबर 9572 638 708—– 62071 97060

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *