भारतीय जीवन बीमा निगम अभिकर्ता संघ लियाफी हजारीबाग मंडल की E.C Meeting सह मोटिवेशनल प्रशिक्षण कार्यक्रम ICA Hall जोड़ाफाटक रोड धनबाद में मंडल अध्यक्ष सुर्यकांत सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रशांत कुमार दुबे ने बेहतरीन कार्यक्रम के लिए मंडल अध्यक्ष समेत मंडल कमेटी, समेत प्रत्येक शाखा कमेटी सहित प्रत्येक शाखा को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए संगठन मजबुती का आह्वान किए। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने सर्वसम्मति से हेड क्वार्टर सेक्रेटरी गणेश सिंह, उपाध्यक्ष रुप कुमार नायक, सेक्रेटरी संजय सिंह निकुंभ, कोषाध्यक्ष विष्णु कान्त तिवारी, संगठन सचिव विजय सिंह को चुना गया। प्रोडक्ट मैनेजर संजय श्रीवास्तव और प्रबंधक सिएलआईए ने बहुत बढ़िया से अभिकर्ता साथियों को वर्तमान परिस्थितियों में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बारे में विस्तार से बताएं। कार्यक्रम में लियाफियन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए संगठन मजबुती पर बल देते हुए क्षेत्रिय अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष को पुर्ण समर्थन का वादा किए।। बेहतरीन आयोजन/कार्यक्रम के लिए प्रत्येक शाखा कमेटी भुरी भुरी प्रशंसा करते हुए प्रत्येक 3 माह पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के साथ साथ नन क्लब अभिकर्ता को मेडिक्लेम सुविधा के साथ साथ परिवार बाल बच्चे माता पिता सहित कवर की मांग किए, PF/Pension के साथ साथ CLIA को क्लब सदस्यता में Relaxation के साथ साथ 5-10-15 वर्ष से ब्रिगेड सदस्यों को आकस्मिक रिलेक्सेशन की मांग उठी।
Related Posts
मृत्युंजय सिंह के नेतृत्व में वार्ड संख्या 20 के सैकड़ो युवकों ने थामा कांग्रेस का दामन
धनबाद: सोमवार को बेकारबांध वार्ड नंबर 20 में धनबाद नगर कांग्रेस कमिटी का बूथ कमिटी अभियान को मजबूत के संदर्भ…
कतरास एरिया 4 के मां अंबे आउटसोर्सिंग कंपनी के परियोजना विस्तार को लेकर कुम्हार पटी के समीप मिटी कटाई को लेकर पहुंची कम्पनी गाड़ियों को ग्रामीणों ने रोक दिया ।
आउटसोर्सिंग कम्पनी प्रबंधन और बीसीसीएल प्रबंधन ने पूर्व में ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज करने को लेकर रामकनली ओपी में…
कांड्रा: झरिया सीओ ऑफिस द्वारा सफल इंडिया प्रांगण में गरीबों के बीच कंबल का किया वितरण
सिंदरी बिधानसभा के कांड्रा स्थित सामाजिक संगठन सफल इंडिया प्रांगण में रविवार को झरिया सीओ ऑफिस की ओर से असहाय…