टुंडी विधानसभा क्षेत्र में जनता की ताकत से स्वाँगींण विकास की राह पर लाने का प्रयास किया जायेगा ।
उक़्त बातें टुंडी में आयोजित एक विचार गोष्ठी में अपने सम्बोधन में टुंडी विधानसभा क्षेत्र के सम्मभावित प्रत्याशी तुलसी राम महतो ने कही, उन्होंने कहा की आगामी विधानसभा चुनाव में जनता के स्वाभिमान और अस्मिता की सुरक्षा हेतु चुनावी कुरुक्षेत्र में जनता के आत्मविश्वास की जीत होंगी, जनता की मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली, यातायात और परिवहन एवं रोजगार के संसाधन उपलब्ध कराते हुए सर्वांगीण विकाश की सुदृढ करना हमारा मुख्य उद्देश्य है, राजगंज को प्रखण्ड का दर्जा दिलाने में निरंकुश ताकतों को पराजित कर प्रखण्ड का दर्जा दिलाने में हमारी अहम् भूमिका होगी,टुंडी में बराकर नदी के अगल बगल छोटी बड़ी कल कारखानों एवं बेड वाले अस्पताल की स्थापना की जाने की निर्णायक कदम उठाया जायेगा,