डीआरडीए सभागार में आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर ALMT का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर सभी डिस्ट्रिक्ट लेवल मास्टर ट्रेनर(DLMT) ने कार्यशाला में आए ALMT को संबंधित दायित्व के निर्वहन और कर्तव्यों का प्रशिक्षण दिया गया।
■आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सभी डिस्ट्रिक्ट लेवल मास्टर ट्रेनर(DLMT) ने जिला निर्वाचन मैनेजमेंट प्लान, पोलिंग पार्टी और पोलिंग डे अरेंजमेंट, पोलिंग स्टेशन, एमसीएमसी, सोशल मीडिया, स्वीप, ईवीएम वीवीपैड आदि का प्रशिक्षण ALMT को दिया। इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने वाले सभी ALMT द्वारा सेक्टर ऑफिसर एवं सेक्टर पुलिस ऑफिसर, और पोलिंग पार्टी , FST, SST, VST, VVT, AT, AEO, MO, आदि को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
■इस दौरान सभी डिस्ट्रिक्ट लेवल मास्टर ट्रेनर(DLMT) ने कहा कि जिला प्रशासन स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने को लेकर प्रतिबद्ध है। निर्वाचन कार्य में सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है, सभी अपने निर्वाचन दायित्वों का सही से अनुपालन करें। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी से अपेक्षा की जाती है कि उन्हें मतदान केंद्र तक पहुंच मार्ग, मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन, चुनावी प्रबंधन, मतदान प्रक्रिया, ईवीएम, वीवीपैट की कार्य प्रणाली, आदर्श आचार संहिता, मीडिया कोषांग की भूमिका, कानून व्यवस्था आदि का ज्ञान रहे। इसलिए प्रशिक्षण में सभी बातों को अच्छी तरह से समझ ले। DLMT के द्वारा सभी एएलएमटी को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त मैनुअल, हैंडबुक और पीपीटी के अनुसार ही काम करने हेतु निर्देशित किया गया।
■वही सुव्यवस्थित मतदान शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत स्वीप का लक्ष्य, जुड़ाव से चुनाव तक, मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता का प्रचार प्रसार, वोटर अवेयरनेस, बीएलओ की चुनावी प्रक्रिया में भूमिका, आदि के संबंध में विस्तार से बताया गया।
■इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रदीप शुक्ला, अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड आर्डर श्री कमलाकांत गुप्ता, डीआरडीए निदेशक श्री मुमताज अली अहमद, अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती उर्वशी पांडेय, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप समेत अन्य पदाधिकारी, मास्टर ट्रेनर, एएलएमटी, एवं कर्मी मौजूद रहें।