झरिया । लोदना क्षेत्र के नाॅर्थ तिसरा,साउथ तिसरा जिनागोरा एकीकृत विभागीय परियोजनाओं के आस पास करोड़ों के दर्जनों खराब पडें भारी वाहनो को स्क्रेप माफियाओं व लोहा चोरों के हवाले छोड दी गई हैं। जिसे दिन के उजाले में लोहा चोरों के माध्यम से पुलिस व बीसीसीएल प्रबंधन की लापरवाहीं सें लूट मची हुई हैं। इतना ही नहीं वर्षों पहले गोकूल पार्क के बगल में आस पास के ग्रामीण महिलाओ को सबल व आत्म निर्भर बनाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर झारक्राप्ट लघु उद्योग यानी हस्त करघा के माध्यम से बनी योजना धरातल पर धरी की धरी रह गई।
देखतें-देखतें हस्तकरघा में काम आने वाले करोडों की मशिनों कों चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। उस कैम्पस में एन टी/एस टी परियोजना का वर्क शाॅप कार्यालय था। करोडों की बिडी भारी मशिने के पार्ट पुर्जे बिखरे पडें थें वह भी स्क्रेप के धंधें करने वाले ने चोरो के माध्यम से धीरे धीरे चोरी करवा दी गई। इस तरह परियोजनाओं के आस पास कितने बिडी मशिनों को ओ बी आर डम्प के नीचे दफन कर दी गई ।
कंपनीं को पुलिस, सीआईएसएफ और बीसीसीएल के संबंधित विभाग के कर्मचारियों और अघिकारियों के मिली भगत सें दीमक की तरह कम्पन्नी को खोखला कर लूट खसोट मचाए हुए हैं।
आज ये कहावत चरितार्थ होरही है
बीसीसीएल में सरकारी संपत्ति की लूट हैं,लूट सके सो लूट, अंत समय पछताओगें जब बिसिसिएल की नोकरी जाएगी छूट।