लोयाबाद थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार ने चार साल से फरार चल रहे एक अपराधी देव कुमार भूइयां (उम्र 28 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। देव, जो सेंद्राबस्ती का निवासी है, पर कई गंभीर अपराधों के आरोप थे।
अपराधी का आपराधिक इतिहास
देव कुमार भूइयां, पिता शंभू भूइयां, कतरास कांड संख्या 216/2020 में दोषी ठहराया गया था और उसे सश्रम कारावास (लाल वारंट) की सजा सुनाई गई थी। इसके अलावा, धनबाद कांड संख्या 302/2021 के तहत भी वह अभियुक्त था। देव 30 जुलाई 2021 को धनबाद मंडल कारा से फरार हो गया था और तब से हजारीबाग में छिपकर रह रहा था।
गिरफ्तारी की प्रक्रिया
18 दिसंबर 2024 को पुलिस को सूचना मिली कि देव सेंद्राबस्ती इलाके में आया हुआ है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम के साथ छापेमारी की और देव को गिरफ्तार कर लिया।
फरारी के दौरान भी सक्रिय रहा अपराधी
पुलिस के अनुसार, फरारी के दौरान भी देव कई अन्य आपराधिक मामलों में शामिल रहा। उसकी गिरफ्तारी से इलाके में अपराध पर अंकुश लगाने की उम्मीद है।
पुलिस का बयान
थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार ने बताया कि देव को कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।
लोयाबाद थाना पुलिस की यह सफलता अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।