गुरूवार को हुए फाइनल मुकाबले मे एफसीसी ने मैड एलेवन कनकनी को पेनल्टी शुटआउट मे 3-2 से हराया।बेहद रोमांचकारी हुए इस मैच मे दोनो टीमो ने आक्रमक खेल दिखाया।दोनो टीम के खिलाड़ियो ने एक दुसरे पर लगातार आक्रमण कर गोल करने का प्रयास करते रहे।लेकिन दोनो टीम निर्धारित समय मे गोल करने मे असफल रहे।अंत मे मैच का फैसला पेनल्टी शुटआउट से कराया गया।जिसमे एफसीसी क्लब ने बाजी मार ली।इससे पूर्व टुर्नामेंट के मुख्य अतिथि कांग्रेस के जिला महासचिव राजकुमार महतो व असलम मंसुरी राम रहीम ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर फाइनल खेल का शुभारंभ कराया।खेल के अंत मे विजेता एंव उपविजेता टीम को इनाम की नगद राशि व ट्राफी प्रदान की।इस दौरान राम रहीम ने दोनो टीमो को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कभी जीत से इतराएं नही और हार से घबराये नही।दोनो जीवन का हिस्सा है।कहा इस तरह से ग्रामीण इलाको मे खेल का आयोजन होने से ग्रामीण प्रतिभाओ का उदय होता हैं।भविष्य मे यही युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से जिला,राज्य और राष्ट्र का नाम रोशन करते है।मौके पर मुकेश साव,राहुल पांडेय,शिब्लू खान,अंकी सिंह,गणेश महतो आदि मौजूद थे।वही टुर्नामेंट को सफल बनाने मे पवन सिंह,पप्पू भारती,रोशन सिंह,शुभम बाउरी,सुनील भारती,मोहन बाउरी आदि का सराहनीय योगदान रहा।
Related Posts

पांच नव प्रोन्नत पदाधिकारियों को एसएसपी ने किया सम्मानित।
धनबाद जिला में पदस्थापित पुलिस निरीक्षक पद से पुलिस उपाधीक्षक पद पर नव प्रोन्नत कुल 5 पुलिस पदाधिकारियों को पिपिंग…

मानवाधिकार की टीम झरिया थाना पहुंच कर राजेंद्र शर्मा के उपर हुए जानलेवा हमले का किया जांच एवं अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए कहा गया हैं।
विदित हो कि पूर्व में झरिया मानवाद के निवासी राजेन्द्र शर्मा के उपर वहीं के रहने वाले छः लोगों के…

पूर्वी टुंडी : 40 बोरी चावल लदा टाटा मैजिक अनियंत्रित होकर गिरी गड्डे में , चालक बाल बाल बचे ।।
धनबाद से निरसा के भागाबांध मुख्य मार्ग छोड़कर इस रास्ते से होकर जाना भी जांच का विषय हैं।। पूर्वी टुंडी…