गुरूवार को हुए फाइनल मुकाबले मे एफसीसी ने मैड एलेवन कनकनी को पेनल्टी शुटआउट मे 3-2 से हराया।बेहद रोमांचकारी हुए इस मैच मे दोनो टीमो ने आक्रमक खेल दिखाया।दोनो टीम के खिलाड़ियो ने एक दुसरे पर लगातार आक्रमण कर गोल करने का प्रयास करते रहे।लेकिन दोनो टीम निर्धारित समय मे गोल करने मे असफल रहे।अंत मे मैच का फैसला पेनल्टी शुटआउट से कराया गया।जिसमे एफसीसी क्लब ने बाजी मार ली।इससे पूर्व टुर्नामेंट के मुख्य अतिथि कांग्रेस के जिला महासचिव राजकुमार महतो व असलम मंसुरी राम रहीम ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर फाइनल खेल का शुभारंभ कराया।खेल के अंत मे विजेता एंव उपविजेता टीम को इनाम की नगद राशि व ट्राफी प्रदान की।इस दौरान राम रहीम ने दोनो टीमो को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कभी जीत से इतराएं नही और हार से घबराये नही।दोनो जीवन का हिस्सा है।कहा इस तरह से ग्रामीण इलाको मे खेल का आयोजन होने से ग्रामीण प्रतिभाओ का उदय होता हैं।भविष्य मे यही युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से जिला,राज्य और राष्ट्र का नाम रोशन करते है।मौके पर मुकेश साव,राहुल पांडेय,शिब्लू खान,अंकी सिंह,गणेश महतो आदि मौजूद थे।वही टुर्नामेंट को सफल बनाने मे पवन सिंह,पप्पू भारती,रोशन सिंह,शुभम बाउरी,सुनील भारती,मोहन बाउरी आदि का सराहनीय योगदान रहा।
Related Posts

बलियापुर में अवैध नकली शराब मिनी फैक्ट्री का हुवा खुलासा जब उत्पाद विभाग ने मारा छापा
।बलियापुर थाना क्षेत्र के गुलूडीह बस्ती में चल रहे अबैध नकली शराब के मिनी फैक्ट्री पर उत्पाद विभाग की छापेमारी…

सस्ता दर पर क्वार्टर लीज नही देकर भाड़ा पर देने और जारी नोटिफिकेशन के विरोध में संयुक्त संघर्ष मोर्चा की सिंदरी में बैठक।
संयुक्त संघर्ष मोर्चा सिंदरी का एक विशेष बैठक रोहराबांध सिंदरी में मोर्चा के संयोजक रामु मंडल की अध्यक्षता में संपन्न…

बलियापुर में कोयला का अवैध भंडारण, परिवहन, तस्करी करने वाले के खिलाफ़ छापामारी में भारी मात्रा में अवैध कोयला भंडारण का खुलासा #baliapur
Baliapur:बताते चले कि बलियापुर क्षेत्र में कोयला तस्कर अवैध कोयला बेचकर और क्षेत्र से पासिंग कराकर हो गए मालामाल। आज…