बता दे की लोयाबाद के एक गरीब बूढ़ी माता जिनका घर बेहद ही जर्जर हालत में था जो बरसात के मौसम में घर में पानी गिरता था और घर कभी भी ध्वस्त हो सकता था जैसे ही यह खबर समाज सेवी विनय चौहान को मिला अपने सभी मित्र भाईयो को सूचित कर इस मामला को अवगत किया तुरंत बूढ़ी माता के लिए घर का निर्माण को पूरा कराया गया और जिसमे हमारे लोयाबाद के थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार जी का सहयोग एवम भाईयो का सहयोग मिला उनमे
पंकज चौहान , सूरज नोनिया, इंदु देवी,गीता सिंह, सौरभ सिंह , युवराज चौहान, अरविंद सनेही ,अभिषेक शर्मा, राजा कुमार ,अमित चौहान ,ललन चौहान, राकेश चौहान , रितेश चौहान, विंध्याचल सिंह, पंकज चौधरी ,पप्पू कुमार, दीपक चौहान , सतेंद्र पासवान, मिंटू पासवान