विधायक पीएनसिंह समर्थक की थार के काले शीशे को उतरवाया,50 वाहन चालकों से वसूला 85 हजार का चालान।

शहर को जाम से मुक्त करने को लेकर डीएसपी यातायात ने की अहम् बैठक, कार में काला शीशा लगाने वालों के खिलाफ अभियान तेज करने के दिए निर्देश

धनबाद में यातायात व्यवस्था को सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए धनबाद पुलिस निरंतर प्रयासरत हैl इसी उद्देश्य के तहत एक अहम् बैठक आज पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) श्री अरविंद सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुई l

जिले में यातायात के दौरान रोड जाम की समस्या एवं पार्किंग को लेकर पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) ने पदाधिकारीयों के साथ व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उचित दिशानिर्देश भी दिए, उन्होंने शहर के अति व्यस्तम सड़कों पर लगने वाली जाम की समस्या से जनता को जल्द मुक्त कराने की दिशा में विशेष रणनीति पर चर्चा की l डीएसपी (यातायात) ने जिले में काले शीशे लगे कार को चिन्हित कर चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का निर्देश भी दिया l

बैठक के बाद जिले के कई क्षेत्रों में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया l डीएसपी की मौजूदगी में सिटी सेंटर, बेकारबाँध, लुबी सर्कुलर रोड, मेमको मोड़, स्टील गेट, कचहरी रोड व रणधीर वर्मा चौक पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया l

वाहन जांच अभियान के तहत दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की जांच की गई l इस दौरान कई कार के शीशे से ब्लैक फिल्म को उतारा गया एवं उन वाहनों का यातायात नियम के उलंघन करने पर चालान भी काटा गया l नियमों के उल्लंघन करने वाले 50 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 85 हजार रुपये का चालान काटा गया।
डीएसपी यातायात ने सभी कार चालकों से गाड़ी के शीशे पर लगी काली फिल्म को उतार लेने को कहा अन्यथा पकडे जाने पर कठोर कार्रवाई की बात कही l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *