विधायक भानू प्रताप शाही ने किया पंडा नदी पर पुल का शिलान्यास

केतार। प्रखंड अंतर्गत बलिगढ़ पंचायत के मोटंगवा गांव में पंडा नदी पर 3 करोड़ 66लाख से बनने वाले पुल का शिलान्यास एवं परती उपस्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन। क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही ने गांव के ही बुजुर्ग बलराम सिंह से नारियल फोड़ एवं विधिवत पूजा अर्चना कर करवाया। यह पुल बन जाने से अजनिया खोंहर मोटंगवा से प्रखंड मुख्यालय की दूरी कम हो जाएगा।ग्रामीण को बरसात के दिनो मे पंचायत एवं प्रखंड मुख्यालय तक जाने में सहूलियत होगा।पंडा नदी पर पुल बन जाने से खरौंधी क्षेत्र सहित केतार के विभिन्न क्षेत्रों के लोगो को केतार जाने के लिए कम दूरी तय करना पड़ेगा।शिलान्यास कार्यक्रम के बाद सभा का आयोजन किया गया।सभा का संचालन सत्येंद्र ठाकुर के द्वारा किया।
सबसे पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक भानु प्रताप शाही को माला पहना कर एवं पुस्प गुच्छ से स्वागत किया।सभा को संबोधित करते हुए विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि पहली बार जब मुझे भवनाथपुर विधानसभा की जनता विधायक चुना उस समय भवनाथपुर विधानसभा की अधिकतर गांव बरसात के दिनों में प्रखंड एवं पंचायत मुख्यालय से संपर्क टूट जाता था। मेरे अथक प्रयास से भवनाथपुर विधानसभा में सबसे पहले अनेकों पुल,बिजली सड़क एवं शिक्षा के क्षेत्र को मजबूत बनाया।आज खेत में बिजली एवं पानी उपलब्ध है।जिससे बंजर भूमि पर खेती की जा रही है।मंडल अध्यक्ष कन्हाई प्रसाद, मुकुंदपुर मुखिया मूंगा साह,राजू सिंह,रवींद्र सोनी,दिलीप जायसवाल, सीताराम जायसवाल,सोनू सिंह,गौरव सिंह,विमलेश पासवान,अरविंद वर्मा,संतोष ठाकुर,सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *