सड़क सुरक्षा को लेकर जिला परिवहन कार्यालय, यातायात पुलिस एवं नेहरू युवा केंद्र संगठन ने संयुक्त रूप से पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
माननीय विधायक धनबाद श्री राज सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
उन्होंने सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में छात्रों को जानकारी दी। साथ ही विद्यार्थियों से यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया।
वहीं ट्रैफिक इंस्पेक्टर श्री अजय मिंज ने यातायात नियमों की जानकारी दी और बच्चों से सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रश्न पूछे। क्षेत्रीय प्रचार प्रसार अधिकारी श्री ओंकार पांडे ने भी विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमो का पालन करने के लिए कहा।
रोड सेफ्टी मैनेजर श्री सुनील कुमार ने कहा कि ओवरस्पीड, मोबाइल का प्रयोग, शराब पी कर वाहन चलाना, लापरवाही, यातायात नियमों का पालन नहीं करना सड़क दुर्घटना के प्रमुख कारण है। उन्होंने गुड सैमेरिटन के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान परिवहन विभाग की ओर से बच्चों को सड़क सुरक्षा से संबंधित किताब तथा पम्पलेट भी दिए गए।
कार्यक्रम में माननीय विधायक धनबाद श्री राज सिन्हा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर श्री अजय मिंज, नेहरू युवा केंद्र के श्री रवि कांत मिश्रा, पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य डॉ कविता सिंह, क्षेत्रीय प्रचार प्रसार अधिकारी श्री ओंकार पांडे, रोड सेफ्टी मैनेजर श्री सुनील कुमार सहित बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्र व शिक्षक मौजूद थे।