वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद के निर्देश पर कोयला नगर, सरायढेला स्थित सीआईएसएफ कैंपस में साइबर अपराध रोकथाम हेतु जागरूकता से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमे cisf के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित हुए।
इस कार्यशाला में वर्तमान में घटित हो रहे विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध की विस्तृत जानकारी दी गई,साथ ही इस तरह के अपराध से बचने के लिए आवश्यक सावधानी बरतने का सुझाव दिया गया।
इस कार्यशाला में साइबर थाना से पुo निo सह थाना प्रभारी प्रमोद पाण्डेय, पुo अo निo ब्रज किशोर सिंह, आरक्षी जय नारायण पंडित, सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर पीo केo सिंह, SI आदित्या तिवारी एवम काफी संख्या में सुरक्षा कर्मी शामिल हुए।
Jharkhand Police Dhanbad Police