निरसा के विभिन्न क्षेत्रों में उपायुक्त धनबाद के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त उत्पाद धनबाद के मार्गदर्शन में लोक सभा चुनाव एवम् त्योहारों के मद्देनजर रखते हुए निरसा थाना तथा जिला उत्पाद बल के सहयोग से , चमराईडीह ग्राम में अवैध महुआ शराब के भट्टी पर छापामारी की गयी। तथा बैजना बस्ती से अवैध विदेशी शराब जप्त किया गया ।छापामारी के क्रम में संलिप्त अभियुक्तो के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सूसंगत धाराओं के तहत् अभियोग दर्ज किया जा रहा है। छापेमारी में जप्त की गई ,
महुआ चुलाई शराब – 20 लीटर
जावा महुआ – 500 केजी लगभग
विदेशी शराब – 8.52 लीटर,बीयर -11.5 लीटर देसी शराब -3 लीटर
मिला ।