लोयाबाद क्षेत्र से हाल में ही भाजपा से जुड़े नेता बिरेंद्र पासवान ने कहा कि बीते 5 सालों झारखण्ड की जनता बेरोजगारी, घुसपैठ, अपराध, भ्रष्टाचार, कुशासन, तुष्टिकरण, दलित-आदिवासी-पिछड़े समाज का उत्पीड़न भरी ठगबंधन की सरकार को झेला है झामुमो कांग्रेस राजद के जंगलराज से त्रस्त झारखंड की जनता-जनार्दन अब परिवर्तन चाहती है। आप सभी ने देखा है कि झारखण्ड की जनता के पास यहां के युवाओं के साथ यहां की महिलाओं के साथ भेदभाव करने का काम यहां की सरकार ने किया है। मैं बात कर रहा हूं बाघमारा की बाघमारा से लगातार पिछले 15 वर्षों से ढुल्लू महतो विधायक रहे और इन्होंने हमेशा मजदूरों के हित में पीड़ितों के हित में दलितों के हित में पिछड़ा वर्ग के हित में आदिवासियों के हित में काम करते आएं हैं। यही कारण है कि लगातार ढुल्लू महतो को बाघमारा की जनता प्यार दिया है आशीर्वाद दिया है और लगातार उन्हें विजय बनाते आईं है।
ठीक उन्हीं के साथ साथ उसी प्रकार से निस्वार्थ भाव के साथ शत्रुघ्न महतो जी ने भी मजदूरों के हित में पीड़ितोंके हित में दलितों के हित में पिछड़ा वर्ग के हित में आदिवासियों के हित में लगातार पिछले 15/20 वर्षों से काम करते आ रहे हैं।
भाजपा ने उन्हें बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाया है। और मुझे पूर्ण विश्वास है कि शत्रुघ्न महतो उर्फ सरद महतो को ढुल्लू महतो की तरह विजय बनाकर बाघमारा का विधायक बनाएंगे। मैं देख रहा हूं कि कांग्रेस ने जिस प्रत्याशी को उतारा है उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान पुरे बाघमारा को लोयाबाद सहित चार पांच जगहों में सीमित कर रख दिया और दलितों के हित में मजदूरों के हित में पिछड़ा वर्ग के हित में आदिवासियों के हित में कोई भी कार्य जनहित में नहीं किया। यही कारण है कि पिछले 15 वर्षों से बाघमारा की जनता ने लगातार जलेश्वर महतो जी को नकारने का काम किया है। मैं जलेश्वर महतो से पुछना चाहता हूं कि आपको बाघमारा की जनता ने 15 वर्षों तक सत्ता से दूर क्यों रखा बेशर्मी ही हद होती है कि इस बार फिर वह मैदान में उतरे हैं। बेशर्मों की तरह ढुल्लू महतो पर देव बुनियाद आरोप लगाने का काम कर रहे हैं।
मैं बाघमारा की जनता को यही कहना चाहता हूं कि आप सभी ढुल्लू महतो की तरह शत्रुघ्न महतो उर्फ सरद महतो को अपना प्यार और आशीर्वाद दे और विजय बनाकर विधानसभा भेजने का काम करें। क्योंकि यह वही व्यक्ति है जो लगातार आपके सुख में दुख में खड़ा रहें हैं और लगातार आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करते आएं हैं।