लोकेशन/मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर साइबर थाना पुलिस के द्वारा साइबर फ्रॉड करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. मुजफ्फरपुर पुलिस ने 11अपराधियों को दबोचा. बताया गया की पूर्वी चंपारण मोतिहारी का रहने वाला आयुष कुमार उर्फ रूद्र इस गिरोह का सरगना है. सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के पैगमबरपुर से सरगना आयुष सहित अन्य शातिरों को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से लैपटॉप, मोबाइल, फोन, सिम कार्ड ,कई बैंकों के एटीएम कार्ड ,चेक बुक और वेलकम किट बरामद हुआ. जब इन लोगों से सख्ती से पूछताछ की गई तो इन्होंने गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम बताएं, जिसके निशानदेही पर गिरोह के सात अन्य शतिरो को गिरफ्तार किया गया. कई अपराधी साइबर ठगी मामले में पूर्व भी जेल जा चुके हैं. इस तरह से पुलिस ने साइबर ठगी गिरोह के 11सदस्यो को गिरफ्तार किया.
प्रेसवार्ता कर मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर सवाईपट्टी थाना क्षेत्र के एक मकान से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनकी निशानदेही पर बाद में और सात लोगों को गिरफ्तार किया गया. यह सभी साइबर अपराध की घटना में संलिप्त थे. साइबर अपराध की विभिन्न धाराओं में इन सभी पर साइबर अपराध कि विभिन्न धाराओं में करवाई कि जाएगी.