तेतुलमारी थाना क्षेत्र में हो रहे बड़े पैमाने पर कोयला तस्करी और क्षेत्र में संरक्षण प्राप्त कोयला तस्करो पर हुई कारवाई की खबरों का हुआ असर । बताते चलें की तेतुलमारी थाना और आसपास क्षेत्र अंतर्गत अवैध कोयले का कारोबार बदस्तूर जारी था जिसकी गुप्त सूचना एसएसपी साहेब को जैसे मिली उन्होंने दिखा दिया की अपराधी कोई भी हो बक्शे नहीं जायेगे कारवाई होगी ।बड़े पैमाने पर अवैध कोयले को जप्त किया गया ,अवैध कोयला लोड तीन गाड़ियां भी पकड़ी गई और इस कोयला स्मगलिंग में शामिल तीन तस्करो जिसमे चांद बाबू अंसारी, मृत्युंजय पांडे,सुनील कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया और कोयला के इस अवैध कारोबार में संलिप्त कुल दस लोगो पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई।
लोयाबाद निवासी व कांग्रेस इंटक नेता वीरेंद्र पासवान ने भी धनबाद के नए एसएसपी एचपी जनार्दनन के द्वारा कोयला तस्करों पर की गई बड़ी कारवाई को सही बताया और कहा कि जो भी पदाधिकारी या कोयला माफिया सरकार, धनबाद जिला प्रशासन की छवि धुमिल करने का प्रयास करेंगे उनके उपर कार्रवाई होनी चाहिए और धनबाद एसएसपी हृदीप पी. जनार्दन ने मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए सराहनीय कार्य किया है। वीरेंद्र ने बताया की सरकार, कांग्रेस पार्टी के साथ जिला प्रशासन की छवि धुमिल करने वाले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उनकी शिकायत उच्च अधिकारीयों से लगातार की जायेगी।