सिंदरी बाजार , हटिया बाजार और उसके आसपास एरिया में एक लावारिस सांड के द्वारा निरंतर उत्पात मचाना, दुकानदार , ग्राहक एवं आने जाने वाले सभी राहगीर के ऊपर प्रहार करता है। उसकी दहशत इतना ज्यादा है की दुकानदार खरीददार देखकर भागते हैं क्यों की कई लोगों को घायल भी कर चुका है और दुकानों में सामान , हटिया में सब्जी का बहुत नुकसान करता है। इस क्षेत्र के बाजार के दुकानदार भाइयों ने एक सामूहिक आवेदन सिंदरी चैंबर के अध्यक्ष को दिया है कि इससे पूरे सिंदरी को इसके उत्पात से निजात मिल सके। मामला के गंभीरता को देखते हुए चेंबर के अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू ने नगर आयुक्त धनबाद सह सिंदरी अंचल के प्रभारी से मोबाइल पर बात की उन्होंने फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार से मुझे बात करने को कहा मैंने उनको सारी बातों से अवगत करा दिया है साथ ही कतरास में अवस्थित गौशाला से मैं बात भी किया है कि इसको गौशाला में रखा जाए ताकि इसका पोषण भी हो सके और लोगों को इससे निजात भी मिल सके फूड इंस्पेक्टर अनिल ने आश्वासन दिया है कि आप आवेदन दे इस पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी आवेदन नगर आयुक्त को प्रेषित कर दिया गया है और व्हाट्सएप के माध्यम से भी उनको भेजा जा चुका है।
Related Posts

अस्पताल मानव जीवन का अहम हिस्सा: एडीआरएम
मंडल रेलवे अस्पताल में दंत चिकित्सा उपकरणों का लोकार्पण तथा संयुक्त निरीक्षण किया गया ईसीआरकेयू ने पीएनएम बैठक में रखी…

उदय प्रताप सिंह ने मां दुर्गा की कलश स्थापना कर सभी के सुख समृद्धि की कामना की
धनबाद:समाजसेवी उदय प्रताप सिंह हर वर्ष की भांति नवरात्रि में कलश स्थापना कर अपने आवास पर पूरे परिवार के साथ…