सिंदरी बाजार , हटिया बाजार और उसके आसपास एरिया में एक लावारिस सांड के द्वारा निरंतर उत्पात मचाना, दुकानदार , ग्राहक एवं आने जाने वाले सभी राहगीर के ऊपर प्रहार करता है। उसकी दहशत इतना ज्यादा है की दुकानदार खरीददार देखकर भागते हैं क्यों की कई लोगों को घायल भी कर चुका है और दुकानों में सामान , हटिया में सब्जी का बहुत नुकसान करता है। इस क्षेत्र के बाजार के दुकानदार भाइयों ने एक सामूहिक आवेदन सिंदरी चैंबर के अध्यक्ष को दिया है कि इससे पूरे सिंदरी को इसके उत्पात से निजात मिल सके। मामला के गंभीरता को देखते हुए चेंबर के अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू ने नगर आयुक्त धनबाद सह सिंदरी अंचल के प्रभारी से मोबाइल पर बात की उन्होंने फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार से मुझे बात करने को कहा मैंने उनको सारी बातों से अवगत करा दिया है साथ ही कतरास में अवस्थित गौशाला से मैं बात भी किया है कि इसको गौशाला में रखा जाए ताकि इसका पोषण भी हो सके और लोगों को इससे निजात भी मिल सके फूड इंस्पेक्टर अनिल ने आश्वासन दिया है कि आप आवेदन दे इस पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी आवेदन नगर आयुक्त को प्रेषित कर दिया गया है और व्हाट्सएप के माध्यम से भी उनको भेजा जा चुका है।
Related Posts
कल्पना महतो को पी जी टॉपर बनने पर जीवन वेलफेयर फाउंडेशन ने दी बधाई।
बिनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय में राजगंज (बागदाहा)निवासी भुनेश्वर महतो के सुपुत्री कल्पना महतो को पी०जी० टापर बनने पर स्थानीय लोगो…
झरिया के राजनीति में रघुकुल परिवार का नया दांव
2024 चुनाव से पुर्व मजदूर यूनियन और झरिया की राजनीति में वर्चस्व को लेकर एक दूसरे को दे रहे बड़ा…
चोरी के सामान के साथ तीन गिरफ्तार, पुलिस ने 24 घंटे में किया कांड का उद्वेदन
कतरास थाना क्षेत्र के तिलाटांड निवासी सचिंद्र सिंह के मोटर हाउस से चोरी गए समरसेबल पंप सहित अन्य सामानों को…