सिंदरी स्तिथ डीएसपी कार्यालय में एसएसपी की अध्यक्षता में त्रिपक्षीय वार्ता हुई। तीन पक्षो में स्थानीय रैयत, श्रमिक संगठन जनता मजदूर संघ कुंती गुट के नेता, कार्यकर्ता एवं निजी आउटसोर्सिग कंपनी केटीएमपीएल, सेल प्रबंधन के अधिकारी,कर्मचारी थे। वार्ता की शुरुवात में ही एसएसपी हृदीप पी.जनार्दनन ने खुले शब्दों में किसी भी तरह के गुंडातत्व के लोग या टीम का नाम या पैरवी की बात ना करने की बात कही।वार्ता में रैयत एवं ग्रामीणों को सीधे कंपनी या प्रशासन के समक्ष आने की सलाह जनार्दनन ने दी। श्री जनार्दनन न ने कहा कि अगर मुझमें भी कोई कमी हो तो डीजीपी या फिर डीआईजी से सम्पर्क करें। दूसरे राज्य से आई ठेका पर कार्य करने वाली कंपनी को भी स्पष्ट शब्दों में सभी रैयतों के साथ एक समान बात, ब्यवहार और सुबिधा देने की बात कही। सभी ग्रामीणों को चेताया कि सीसीटीवी फूटेज में देखकर किसी भी गुंडातत्व को बक्शा नहीं जाएगा। एसएसपी ने कंपनी के प्रतिनिधियों को ग्रामीणों की समस्या जैसे डायनामाइट बिस्फोट से घरों के दरार को रिपेयर करना, सर्वप्रथम रैयतों को रोजगार मुहैया करवाना, मुलभुत सुबिधा पानी, बिजली एवं स्वास्थय से सम्बंधित उपलब्ध करवाना आदि पर कार्य करने की बात कही।एसएसपी ने सोमवार को होनेवाली अनिश्चित कालीन जनता मजदूर संघ कुंती गुट के हड़ताल की चर्चा भी की, कहा कि हरताल हेतु एसडीओ से अनुमति प्राप्त करना होगा नही तो गैर कानूनी माना जायेगा। बाद में जनता मजदूर संघ के केंद्रीय सचिव रूद्र प्रताप सिंह ने बताया कि टासरा प्रॉजेक्ट में रैयतों के जमीन का मुआवजा, रोजगार, आरएनआर एवं सीएसआर पॉलिसी के अंतर्गत मिलने वाली सुबिधा से आज तक वंचित हैँ आदि को लेकर सोमवार से पूर्णतः टासरा प्रॉजेक्ट का चक्का जाम रहेगा, जिससे सम्बंधित सभी अधिकारी एवं पदाधिकारियों से आदेश ले लिया गया है।
Related Posts

मैथन डैम व अन्य पर्यटन स्थलों पर रहेगी सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था – उपायुक्त
सूर्यास्त के बाद बोटिंग पर प्रतिबंध पुलिस फोर्स, मजिस्ट्रेट की रहेगी मौजूदगी उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन ने…

झरिया:दो लॉटरी विक्रेता चढ़े सुदामडीह पुलिस के हत्थे, मुख्य लॉटरी माफिया पुलिस गिरफ्त से बाहर
वरीय पुलिस अधीक्षक को प्राप्त गुप्त सूचना के आलोक में सुदामडीह थाना की पुलिस टीम ने लॉटरी बिक्रेता के विरुद्ध…

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सार्वजनिक उपक्रम के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की बैठक
उम्रदराज, दिव्यांग, धात्री व गर्भवती महिलाओं के लिए बनेगा ग्रीन चैनल आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने…