17 ब्लैक स्पॉट को किया गया सुरक्षित
बुधवार को समाहरणालय के सभागार में जिला परिवहन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें सिटी सेंटर चौक, रणधीर वर्मा चौक, बिरसा मुंडा चौक बैंक मोड़, मेमको मोड़, चंद्रशेखर आजाद चौक, श्रमिक चौक, स्टील गेट चौक एवं गोल बिल्डिंग के पास ट्राफिक सिग्नल के साथ सीसीटीवी एवं ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर (एएनपीआर) कैमरा लगाने का निर्णय लिया गया।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने एनएचएआइ धनबाद एवं दुर्गापुर को अपने क्षेत्र में एंबुलेंस का नंबर 1033 के साथ संबंधित पुलिस स्टेशन तथा अस्पताल के इमरजेंसी नंबर को प्रदर्शित करने, गोविंदपुर के मोहन पेट्रोल पंप, बरियो मोड़, जंगलपुर मोड़, अपना ढाबा के पास हाजरा मोड़, बाबा होटल से पहले बने अवैध कट को बंद करने का निर्देश दिया।
साथ ही कहा कि गोल्डन आवर में मरीज को अस्पताल पहुंचने वाले को नगद राशि देने का प्रावधान है। इस संबंध में लोगों को जागरूक करें। दुर्घटना के बाद मरीज को तत्काल अस्पताल पहुंचने वाले को नगद राशि और प्रशस्ती पत्र देकर उनको सम्मानित करें। लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को राशि उपलब्ध कराई गई है।
पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय 1 ने महुदा ब्रिज के पास अस्थाई जीक जैक बैरिकेडिंग लगाने, खरनी मोड़ अंडरपास में कन्वैक्स मिरर लगाने, राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित होटल एवं ढाबा के बाहर जहां तहां पार्क किए वाहनों को संबंधित थाना की सहायता से टोइंग करने, धनबाद मोड़ एवं सुभाष चौक से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया।
बैठक में एनएचएआइ धनबाद तथा दुर्गापुर के पदाधिकारियों ने बताया कि 17 ब्लैक स्पॉट को गार्ड रेल, ब्लिंकर्स, सेफ्टी साइन, कंक्रीट की दीवाल, स्पीड ब्रेकर, अवैध कट को बंद कर सुरक्षित किया गया है।
इसमें एनएचएआइ धनबाद में लोहार बरवा चौक, राजगंज कतरास मोड़, करणपुरा टर्निंग के पास, खरनी मोड़ के पास, डोमानपुर मोड़ के पास, दयाबंस पहाड़, लेदाटांड चौक के पास ब्लैक स्पॉट को सुरक्षित किया है। वहीं एनएचएआइ दुर्गापुर ने शरजोरी, खालसा होटल, देवली, गहिरा, कौआबांध, अपर बाजार चट्टी, खुदिया फाटक, निरसा चौक, देवियाना गेट, समेकित चेक पोस्ट के पास ब्लैक स्पॉट को सुरक्षित किया है।
वहीं साहिबगंज मोड़ के पास, जोड़ापीपल, कल्याणपुर, जंगलपुर मोड़, कालाडीह मोड़, गोपालगंज मोड़ के अवैध कट को बंद करने के लिए विचार किया गया।
साथ ही ट्राफिक डीएसपी द्वारा धनबाद शहर में गोल बिल्डिंग से रणधीर वर्मा चौक, मेमको मोड़ से सिटी सेंटर, पूजा टॉकीज से बैंक मोड़, बैंक मोड़ से धनसार चौक, बैंक मोड़ से मटकुरिया ब्रिज तक कौन से कट को खुला रखना है और कौन से कट बंद करना है तथा कट के बीच कितनी दूरी रखनी है, का किए गए सर्वे के अनुपालन पर विचार किया गया।
वहीं ऑटो स्टॉपेज के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी, ट्राफिक डीएसपी, नगर निगम व आरसीडी द्वारा 15 दिन में स्थल निर्धारित कर उक्त स्थलों पर ऑटो स्टॉपेज की साइन लगाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय 1 श्री अमर कुमार पांडेय, एनएचएआइ दुर्गापुर के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री मनीष कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर श्री अजय मिंज, एनएचएआइ दुर्गापुर के श्री लाल मणि प्रताप सिंह, पथ निर्माण विभाग से श्री पंकज कुमार, श्री अनिल कुमार, स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर सुनील कुमार, सड़क सुरक्षा सेल के श्री सुनील कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।