रांची : प्रोजेक्ट भवन (झारखण्ड मंत्रालय)मे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मलय चंद्र महतो केन्द्रीय समिति सदस्य झारखंड कोलियरी मजदुर यूनियन सह जिला उपाध्यक्ष झामुमो किसान मोर्चा के नेतृत्व मे ओपचारिक मुलाकात कर सेल कोलियरी डिविजन चासनाला समेत hurl से विस्थापित,रेयत से संबंधित मामले की जानकारी दी तत्पश्चात मुख्यमंत्री ने सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिए।
मोके पर उपस्थित पंकज कुमार महतो,मनोज कुमार,राजु महतो,अजय कुमार महतो आदि उपस्थित थे।