उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने तेतुलमारी, गोविंदपुर, कतरास, बरवाअड्डा, चिरकुंडा सहित जिले के अन्य क्षेत्र से आए लोगों की समस्याओं को सुना।
जनता दरबार में कतरास के लकड़का से आए व्यक्ति ने उपायुक्त को बताया कि बाघमारा के अंचल अधिकारी के आदेश के बावजूद अंचल कार्यालय के कर्मचारी द्वारा लगान रसीद नहीं काटी जा रही है।
भूली आजाद नगर से आई महिलाओं ने भूमाफियाओं द्वारा जबरन उनकी जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की। उन्होंने उपायुक्त को बताया कि जमीन की मापी हो गई है परंतु अंचल कार्यालय ने जमीन चिह्नित नहीं की है।
इसके अलावा सेवा के दौरान मृत्यु हो जाने के बाद अनुकंपा पर नियुक्ति करने और पावना का भुगतान करने, जमीन पर भू-माफियाओं द्वारा जबरन कब्जा करने, जबरन मकान हड़पने, अबुआ आवास दिलाने, अधिग्रहित की गई जमीन का मुआवजा दिलाने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए।
उपायुक्त ने सभी आवेदनों के निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया।
जनता दरबार में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री नियाज अहमद भी मौजूद थे।