निरसा ई सी एल मुगमा एरिया क्षेत्र के सीबीएच ग्रुप के अभिकर्ता रामप्रसाद पांडे उर्फ आर पी पांडे को सीबीआई धनबाद की टीम ने रिश्वत की रकम 20,000 ₹के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, यह गिरफ्तारी बुधवार की शाम 6:00 बजे आरोपी के आवास से 100 मीटर की दूरी पर रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार किया है l सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी आरपी पांडे ने अपने मजदूर संजीव सिन्हा से 1,00000 ₹रिश्वत मांगी थीl संजीव सिन्हा ने कहा मैं असमर्थ हूं इतने पैसे देने में, फिर 50,000 पर बात बनी,संजीव सिन्हा ने कल शाम 6:00 बजे उनके आवास पर जाकर ₹20000 दे दिए l रिश्वत की रकम मिलते ही आरोपी रामप्रसाद पांडे उर्फ आरपी पांडे अपने आवास से मजदूर संजीव सिन्हा के साथ बाजार की ओर निकलते ही 100 मीटर की दूरी पर सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार किया ,गिरफ्तारी की खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई, गिरफ्तारी से मजदूर एवं कर्मचारियों में खुशी की लहर देखी गई,आप लोगों को बता दूं आरोपी आरपी पांडे को बंगाल में महिला और पुरुष ने पिटाई की एवं झारखंड में मजदूर के शोषण के खिलाफ एक वरिष्ठ नेता ने थप्पड़ मारा था l तब आरोपी लखीमाता मैनेजर थेl
Related Posts
क्षत्रीय सम्मान रैली को सफल बनाने को लेकर श्री राजपूत करणी सेना की धनसार में हुई बैठक।
श्री राजपूत करणी सेना धनबाद टीम की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे आगामी 8 अक्टूबर को पटना बिहार में…
नवनिर्वाचित धनबाद भाजपा सांसद ढुल्लू महतो ने की प्रेसवार्ता -सवालों का दिया जवाब।
चिटाही धाम राम मंदिर में टेका मत्था -लिया आर्शीवाद -पहनी बिजय श्री की माला। धनबाद संसदीय सीट से नवनिर्वाचित सांसद…