सीसीएल सीएसआर मद के तहत दिव्यांगजनों के वीच बैट्री संचालित ट्राई साइकिल और पौधों का मंत्री श्रीप्रसाद और जीएम संजय कुमार के हाथों किया गया वितरण*

बेरमो : बैट्री संचालित ट्राई साइकिल वितरणतिथि सत्कार गृह कथारा में सीसीएल कथारा क्षेत्र परियोजना के द्वारा आयोजित सी एस आर मद के तहत बैट्री संचालित ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए उन्हें सीसीएल कथारा के महाप्रबंधक संजय कुमार ने अंगवस्त्र ओढाकर गर्मजोशी से आतिथ्य सत्कार किया एवं दिव्यांगजनों के लिए इस कल्याणकारी क्षण में अपना कीमती समय देकर उपस्थित होने पर हृदय से आभार व्यक्त किया।

इस दौरान श्रीप्रसाद को महागठबंधन के कार्यकर्ताओं और उपस्थित लोगों ने भी भव्य स्वागत किया संयुक्त रुप से मंत्री श्री प्रसाद और महाप्रबंधक संजय कुमार जरूरतमंद दिव्यांगजनों के वीच निःशुल्क ट्राई साइकिल और पौधों का वितरण किए। मंत्री जी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा :— सी एस आर मद के तहत विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के द्वारा समाज के विकास कार्यों में वृद्धि लाने से ही क्षेत्र का समग्र विकास संभव है। आज विकास से वंचित राज्य का कोई भी कोना ना रहे यह सुनिश्चित होना चाहिए हमारी सरकार आज विकास के रफ्तार को गति देने पर ही विश्वास रखती है,और हर वर्गों महिलाओं और दिव्यांगजनों के विकास के लिए हम और हमारी सरकार प्रतिबद्ध हैं।

आज सीसीएल सी एस आर मद के तहत दिव्यांगजनों के वीच ट्राई साइकिल का वितरण करना समाजिक दृष्टिकोण से एक सकारात्मक पहल है। सशक्त समाज का निर्माण तभी संभव है जब हम सभी वर्गों को एक सुत्र में पिरोकर और खासकर दिव्यांगजनों के लिए हर संभव मदद सम्मान और समान अवसर प्रदान करेंगे।आज का यह साकारात्मक प्रयास निश्चित तौर पर समाज को एक दिशा देगी। दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल के मिलने और नियमित उपयोग करने से शारीरिक गतिशीलता में तो सुविधा होगी ही साथ ही लाभार्थियों को आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होने का एक सशक्त मार्ग भी इससे प्रशस्त होगी।

बैट्री चलित ट्राई साइकिलों के उपयोग करने से लाभार्थियों के जीवन में नई ऊर्जा का संचार होगा,जिससे दिव्यांगजनों का आत्मविश्वास बढे़गा। अब वे अधिक सहजता के साथ , व्यवसाय तथा सामाजिक गतिविधियों में भागीदारी कर सकेंगे, जिससे उनके व्यक्तिगत विकास के साथ साथ समाज भी सशक्त और समृद्ध बनेगा,मंत्री जी ने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करने के लिए सीसीएल प्रबंधन की सराहना किया, एवं समस्त लाभार्थीयो को ढेरों शुभकामनाएं दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *