सुदामडीह रिभर साईड बीसीसीएल डिस्पेंसरी को अविलंब चालु करने या समुदाय भवन बनाने की मांग को लेकर दिनांक 05/09/2023 को बिहार कोलियरी कामगार यूनियन द्वारा ईजेएरिया भौरा महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष भुख हड़ताल किया जाएगा।
संयुक्त महामंत्री सह बीसीसीएल वेलफेयर बोर्ड के सदस्य निताई महतो ने बताया कि बीसीसीएल वेलफेयर बोर्ड के सभी सदस्यों द्वारा अनुसंशा किया गया है कि डिस्पेंसरी को अविलंब चालु किया जाए या समुदाय भवन बनाया जाए।
उन्होने महाप्रबंधक ईजेएरिया भौंरा को पत्र लिखकर बताया कि सुदामडीह रिभर साईड डिस्पेंसरी करीब एक साल से ज्यादा समय से बंद पड़ा है जिसमें असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हो रहा है,डिस्पेंसरी को चालू रखे या कम्पनी के देख रेख में समुदाय भवन बना दे ताकि रिभर साईड के मजदूरों द्वारा शादी विवाह में उपयोग कर सकें।