सुदामडीह डिस्पेंसरी को चालु करने की मांग को जीवन न्यूज 24 ने प्रमुखता से दिखाया था, डिस्पेंसरी होगा चालू

सुदामडीह रिभर साईड बीसीसीएल डिस्पेंसरी को अविलंब चालु करने या समुदाय भवन बनाने की मांग को लेकर संयुक्त महामंत्री सह बीसीसीएल वेलफेयर बोर्ड के सदस्य निताई महतो प्रयासरत थे। उन्होंने बताया कि बीसीसीएल वेलफेयर बोर्ड के सभी सदस्यों द्वारा अनुसंशा किया गया था कि डिस्पेंसरी को अविलंब चालु किया जाए या समुदाय भवन बनाया जाए और सुदामडीह रिवर साइड शिव मंदिर समीप सामुदायिक भवन की मरम्मत की जाय ।उन्होने महाप्रबंधक ईजेएरिया भौंरा को पत्र लिखकर बताया था कि सुदामडीह रिभर साईड डिस्पेंसरी करीब एक साल से ज्यादा समय से बंद पड़ा है जिसमें असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हो रहा है,डिस्पेंसरी को चालू रखे या कम्पनी के देख रेख में समुदाय भवन बना दे ताकि रिभर साईड के मजदूरों द्वारा शादी विवाह में उपयोग कर सकें। बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा डिसपेंसरी चालु करने की खबर से स्थानीय लोगो में खुशी का माहोल हैं अब उन्हे प्राथमिक उपचार हेतु निजी अस्पताल या क्लिनिक या दूरदराज अस्पताल नही जाना होगा जिससे उनकी समय और पैसे की बचत होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *