सुदामडीह में एक बालू लदा ट्रैक्टर जब्त,अवैध बालू तस्करों और ओवरलोडेड गिट्टी चलाने वाले कारोबारियों में हड़कंप झरिया । झारखंड में एनजीटी के रोक के बावजूद सुदामडीह दामोदर नदी घाट से धड़ल्ले से जारी था बालू अवैध खनन और तस्करी का खेल । इसका खुलासा तब हुआ जब सुदामडीह थाना क्षेत्र में अहले सुबह एक बालू लदा ट्रैक्टर और ओवरलोडेड गिट्टी लदा हाइवा जब्त किया गया और पुलिस कानूनी कार्रवाई की तैयारी में जुट गई है । बिना नो प्लेट के अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के जब्ती की सूचना पर सुदामडीह थाना में अवैध बालू विक्रेता संघ के प्रतिनिधि पहुचे और विटामिन एम और राजनीतिक पैरवी के दम पर ट्रेक्टर छोड़ने हेतू प्रभारी पर दवाब देने का कोशिश करते रहे।सूत्र बताते हैं कि अपने आप को अवैध बालू सिंडीकेट संघ का तथाकथित मुखिया बताने वाले का बालू ट्रैक्टर पकराने से उसका पोल खुल गया। पूर्व थाना प्रभारी से अच्छा संबंध होने का दावा कर खुलेआम बालू चोरी का धंधा करता था । देखा जाए आगे क्या होता हैं माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया जाता हैं या बालू सिंडिकेट के सामने और विटामिन एम के दम पर मामला मैनेज होता हैं । बताते चले की झरिया के पूर्व सीओ प्रमेश कुशवाहा का प्रयास रंग लाया था और अवैध बालू तस्करों पर लगाम लगाने में खनन विभाग और झरिया सीओ सफल रहे थे। बालू चोरों को आर्थिक रूप से कमर तोड़ चोट पहुंचाई और झारखंड सरकार को राजस्व नुकसान होने से बचाया था ।बताते चलें कि सुदामडीह में बालू तस्करों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि दिनदहाड़े अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को काफिला में लेकर गैंगस्टर स्टाइल में चलते हैं। बिगत कुछ माह पूर्व झरिया के पूर्व सीओ प्रमेश कुशवाहा का नाम सुनते ही झरिया अंचल में बालू तस्करो में हड़कंप का माहौल बन जाता है। अपने-अपने अवैध खनिज संपदा से लदे या खाली वाहनों को जंगल झाड़ियों में छुपा देते थे। धनबाद उपायुक्त , जिला खनन विभाग और झरिया अंचल अधिकारी को बालू तस्करी , अवैध बालू खनन, भंडारण, ऊंचे दामों पर ग्राहकों, ठेकेदारों को बिक्री की लगातार शिकायतें मिल रही थी इस आलोक में भी इस कारवाई को देखा जा सकता है।
Related Posts

धनबाद:थर्ड डोस्कॉन 2024 का 26 एवं 27 अक्टूबर को वेडलॉक रिसोर्ट में होगा आयोजन
थर्ड डोस्कॉन 2024 का आयोजन वेडलॉक ग्रीन रिजॉर्ट गोविंदपुर में 26 और 27 अक्टूबर को होगा। यह जानकारी धनबाद क्लब…

बाघमारा झड़प में मधुबन व धर्माबांध ओपी प्रभारी निलंबित ,बड़े पैमाने पर हो रहे कारतुस्, बम, गोली, अवेध हथियार supplier पर भी कारवाई होनी चाहिये
बाबूडीह में गुरुवार को हुई हिंसक झड़प, गोलीबारी, बमबाजी व आगजनी के मामले में मधुबन थाना प्रभारी पीकू प्रसाद व…

Saraidhela:बालू तस्करो के हमले मे दो खनन निरीक्षक बुरी तरह से घायल हो गए, बालू माफिया हुए बेलगाम
झारखंड के धनबाद में बालू माफिया ने एक बार अंचलाधिकारी के बाद खनन विभाग की टीम पर हमला बोल दिया।…