पाथरडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सेल चासनाला कोलियरी के विभिन्न क्षेत्रों जैसे सेंडप्लांट, फिल्टर प्लांट, मोतीनगर, वाशरी, डीप माइन में लोहा, कोयला चोरों का आतंक बढ़ गया है। सुरक्षा में तैनात होमगार्ड के जवानों के साथ मारपीट एवं सुरक्षा में लगे पेट्रोलिंग वाहन जिसके मालिक व ठेकेदार सुभाष शर्मा बताए जाते हैं वाहन को क्षतिग्रस्त कर चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दे डाली हैं । जवानों ने बताया कि हम लोग अपने पोस्ट पर ड्यूटी पर तैनात थे तभी दर्जनों के झुंड में नकाबपोश चोर पहुंचे पेट्रोलिंग गाड़ी एवं जवानों के साथ अभद्र व्यवहार गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी तक दे डाली और कहा कि यहां से भाग जाओ नहीं तो तुम लोग को जान से मार देंगे जिसको विरोध में जवानों ने रात करीबन 2:30 बजे से किसी पोस्ट पर ड्यूटी पर नहीं गए,वहीं सिक्योरिटी इंचार्ज हरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि आज दो-तीन दिन से चोर लगातार परेशान कर रहे हैं और मेरे रहने से चोरों का दिक्कत हो रही है
जिस कारण वे लोग जवानों के साथ मारपीट कर रहे हैं और मुझे भी ढूंढ रहे थे इस घटना के बाद सभी जवानों को सेंट्रल वर्कशॉप के सामने आने को कहा गया सभी लोग किसी प्रकार जान बचाकर भागे। वही इस घटना की शिकायत पाथरडीह पुलिस को टेलीफोन के माध्यम से दी गई थी। घटनास्थल एक किलोमीटर की दूरी को तय करने में पाथरडीह पुलिस को करीबन एक घंटे लगी । मामले की जांच में जुट गई। उठ रहे सवाल क्या पाथरडीह पुलिस और सेल सुरक्षा विभाग को क्षेत्र में वर्षों से संचालित अवैध गोदाम और साइडिंग और बंद कोलियरी से हो रहे बड़े पैमाने पर कोयला, लोहा चोरी के बारे में जानकारी नहीं है। घटना के बाद से सेल कर्मी, अधिकारी, होम गार्ड के जवान डरे सहमे हुए हैं कोई भी खुलकर इन अपराधियों के बारे में बोलना नहीं चाहता है। जिला प्रशासन को इसमें हस्तक्षेप करने की जरूरत है और लोगों को सुरक्षा का विश्वास दिलाना होगा।