■भारत सरकार द्वारा संचालित “विकसित भारत संकल्प यात्रा” शहरी अभियान के दूसरे चरण के तहत आज दिनांक 20 फरवरी 2024 को जिले के झरिया अंचल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
■कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अभियान के जिला प्रभारी तथा वित्त मंत्रालय अंतर्गत ‘दीपम (DIPAM)’ विभाग में निदेशक श्री संजय कुमार ने हिस्सा लिया। नगर आयुक्त, धनबाद नगर निगम श्री रविराज शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप की शामिल हुए।
■इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त धनबाद नगर निगम प्रकाश कुमार, नोडल अधिकारी- सह- सहायक नगर आयुक्त संतोषी मुर्मू तथा क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, केंद्रीय संचार ब्यूरो, धनबाद श्री ओंकार नाथ पाण्डेय मौजूद रहे।
■माननीय अतिथिगणों को पौधा और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। तदोपरांत उनके द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई ।
■अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि और जिला प्रभारी विकसित भारत संकल्प यात्रा श्री संजय कुमार ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि देश के अंतिम व्यक्ति तक केंद्र की योजना का लाभ पहुंचे। आयुष्मान कार्ड, आधार, पीएम आवास, पीएम स्वनिधि, उज्जवला आदि योजनाओं का लाभ लोगों का जीवन बदल रहा है।
■ नगर आयुक्त श्री रविराज शर्मा द्वारा बताया गया की इस अभियान को धनबाद में प्रथम चरण में दिनांक 27 दिसंबर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक सफलतापूर्वक वार्ड स्तर पर 35 जगहों पर चलाया गया है, वहीं 05 फरवरी 2024 से चल रहे दूसरे चरण में भी 40 से अधिक स्थानों पर 25 फरवरी तक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आज भी स्वास्थ्य जांच शिविर के साथ उज्जवला, आयुष्मान कार्ड, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा तैयार उत्पाद, आधार कैंप लगाया गया है, जिसका आम जन लाभ ले रहे हैं।
■ मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि द्वारा पीएम उज्जवला योजना, आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास, पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।
■इस अवसर पर लोगों के बीच कार्यक्रम स्थल पर नए वर्ष 2024 के कैलेंडर और अन्य जागरूकता सामग्री का भी वितरण किया गया। सभी को मुख्य अतिथि के द्वारा विकसित भारत 2047 की शपथ भी दिलाई गई।
■इस कार्यक्रम में 800 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। तथा धनबाद नगर निगम और झरिया अंचल के सभी स्वयं सहायता समूह के सदस्य, पर्यवेक्षक, सीओ, सीआरपी, नगर मिशन प्रबंधक, नगर प्रबंधक, कार्यालय सहायक भी इस अवसर पर मौजूद थें।