फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के लिए निकाली जागरूकता रैली
फाइलेरिया उन्मूलन के लिए चलाये जा रहे मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम की सफलता के लिए आज सुबेदार ध्यान सिंह के नेतृत्व में एनसीसी बॉयज एवं एनसीपी गर्ल्स की टीम ने जागरुकता रैली निकाली।
रैली को जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने हरी झंडी दिखाकर सिटी सेन्टर से रवाना किया। रैली रणधीर वर्मा चौक होते हुए सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में सम्पन्न हुई।
रैली के दौरान सभी कैडेट्स एवं पदाधिकारियों ने लोगों को जोश के साथ फाइलेरिया रोधी दवा खाने के लिए जागरूकता किया। रैली में पीसीआई के जिला समन्वयक श्री अशोक कुमार एवं पिरामल स्वास्थ्य के श्री अमरेन्द्र कुमार झा ने भी भाग लिया।
वहीं सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानू प्रतापन ने बताया कि विगत 10 फरवरी से अब तक गोविन्दपुर में 139007 (61 %), टुंडी में 120806 (77 %), बाघमारा में 356154 (68 %), तोपचांची में 94914 (58 %), धनबाद सदर में 396255 (60 %), झरिया में 228522 (65 %), बलियापुर में 102428 (72 %) तथा निरसा में कुल 242211 (57 %) लोगों ने फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन किया है।
साथ ही कहा कि उपायुक्त श्री वरुण रंजन द्वारा धनबाद वासियों से की गई अपील का काफी साकारात्मक प्रभाव हो रहा।