2 लाख 25 हजार 693 आवेदनों का निष्पादन
शिविरों में प्राप्त हुए 4 लाख 32 हजार 726 आवेदन
फोकस्ड, बेनेफिश्यरी ओरिएंटेड योजना सहित अन्य योजनाओं के 52.15% आवेदन निष्पादित
राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 24 नवंबर से लेकर 26 दिसंबर 2023 तक जिले के सभी 256 पंचायत, नगर निगम के 55 वार्ड एवं चिरकुंडा नगर परिषद के 21 वार्ड में आयोजित आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान 4 लाख 32 हजार 726 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 2 लाख 25 हजार 693 (52.15%) आवेदनों का निष्पादन किया गया।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान फोकस्ड योजना से संबंधित 246768, बेनिफिश्यरी ओरिएंटेड योजना के 64338, शिकायत से संबंधित 28429 सहित अन्य योजना को लेकर कुल 432726 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें फोकस्ड योजना के 59603, बेनिफिश्यरी ओरिएंटेड योजना के 37812, शिकायत के 25076 सहित अन्य योजना को लेकर कुल 225693 आवेदनों का निष्पादन किया गया। शिविरों के दौरान 50870 लाभुकों के बीच धोती, साड़ी एवं लूंगी तथा 32432 लाभुकों के बीच कंबल का वितरण किया गया।
शिविरों में अबुआ आवास के 147066, गुरुजी क्रेडिट कार्ड के 15964, आयुष्मान कार्ड के 25255, बिरसा सिंचाई कूप 2710, मनरेगा 10309 सहित विभिन्न प्रमाण पत्र तथा अन्य फोकस योजनाओं के कुल 246768 आवेदन प्राप्त हुए।
जिसमें आयुष्मान कार्ड के 23603, गुरुजी क्रेडिट कार्ड के 453, विभिन्न प्रमाण पत्रों के 22063, मनरेगा के 8558 सहित अन्य योजनाओं को लेकर कुल 59603 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान कर निष्पादित किया गया।
शिविर के दौरान शिकायत निवारण कोषांग से 25076 शिकायतों का निष्पादन किया गया।
24 नवंबर से 26 दिसंबर तक प्रखंडों में निष्पादित आवेदन
फोकस्ड योजना
बिरसा सिंचाई कूप के निष्पादित आवेदन:- बाघमारा 316, बलियापुर 82, धनबाद 21, एगारकुंड 41, गोविंदपुर 403, कलियासोल 232, निरसा 221, पूर्वी टुंडी 213, तोपचांची 138, टुंडी 345।
आयुष्मान कार्ड के निष्पादित आवेदन :- बाघमारा 4801, बलियापुर 2170, धनबाद 388, एगारकुंड 1372, गोविंदपुर 3483, कलियासोल 1454, निरसा 1455, पूर्वी टुंडी 1023, तोपचांची 1696, टुंडी 1899, नगर निगम 3644, चिरकुंडा नगर परिषद 1018।
मनरेगा के निष्पादित आवेदन :- बाघमारा 680, बलियापुर 1122, धनबाद 129, एगारकुंड 213, गोविंदपुर 1100, कलियासोल 830, निरसा 345, पूर्वी टुंडी 671, तोपचांची 838, टुंडी 2630।
बेनेफिशरी ओरिएंटेड योजना
सर्वजन पेंशन के निष्पादित आवेदन :- बाघमारा 1191, बलियापुर 307, धनबाद 129, एगारकुंड 245, गोविंदपुर 740, कलियासोल 557, निरसा 587, पूर्वी टुंडी 253, तोपचांची 715, टुंडी 1072, नगर निगम 1772, चिरकुंडा नगर परिषद 328।
सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के निष्पादित आवेदन :- बाघमारा 1997, बलियापुर 558, धनबाद 414, एगारकुंड 420, गोविंदपुर 1000, कलियासोल 737, निरसा 537, पूर्वी टुंडी 158, तोपचांची 659, टुंडी 325, नगर निगम 1692, चिरकुंडा नगर परिषद 338।
श्रमाधान पोर्टल पर पंजीकरण के निष्पादित आवेदन :- बाघमारा 1741, बलियापुर 1576, धनबाद 341, एगारकुंड 1024, गोविंदपुर 794, कलियासोल 166, निरसा 578, पूर्वी टुंडी 280, तोपचांची 775, टुंडी 267, नगर निगम 996, चिरकुंडा नगर परिषद 14।
शिविरों में अबुआ आवास के लिए बाघमारा में 28590, बलियापुर 12883, धनबाद 4908, एगारकुंड 7699, गोविंदपुर 28294, कलियासोल 13975, निरसा 13128, पूर्वी टुंडी 6154, तोपचांची 17395, टुंडी 13878, नगर निगम 62 आवेदन प्राप्त हुए।
शिविरों के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन के लिए उपायुक्त ने सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों के प्रति आभार प्रकट किया है।