धनबाद के प्रकांड कर्मकांडी एवं जाने-माने ज्योतिष आचार्य दिलीप कुमार पाण्डेय ने पर्व और त्योहारों के बारे में सब विस्तार जानकारी दी है उन्होंने अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह समेत नम्बर माह के प्रथम सप्ताह तक की तिथियां को पडने वाले त्योहारो को सिलसिलेवार ढंग से बताया है आचार्य दिलीप पाण्डेय ने बताया कि दिनांक 29 अक्टूबर को धनतेरस है जबकि 31 अक्टूबर को दीपावली मनाई जाएगी उन्होंने यह भी बताया कि 1 नवंबर को महावीर परीनिर्माण है वहीं 2 नवंबर को अन्यकूट और गोवर्धन पूजा तथा 3 नवंबर को भैया दूज मनाया जाएगा आचार्य दिलीप पाण्डेय ने बताया कि 5 नवंबर को मंगलवार को गणेश चतुर्दशी और छठ का नहाए खाए हैं जबकि 6 नवंबर बुधवार को पंचमी की खरना की जाएगी 7 नवंबर गुरुवार को षष्ठी का पहला अग्रय दिया जाएगा
जो सुर्य असत्य शाम 5:28 पर होगा तथा 8 नवंबर शुक्रवार को सप्तमी सूर्योदय 6:32 दूसरा अग्रय भगवान सुर्य को दिया जाएगा इसके बाद पारण होगा वहीं 10 नवंबर को अक्षय नवमी और 12 नवंबर को देव उठान एकादशी यानी तुलसी विवाह का पर्व मनाया जाएगा इसी दिन पंचक समाप्त होगा साथ ही साथ उन्होंने बताया कि 14 नवंबर को बैकुंठ चतुर्दशी और 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा मनाई जाएगी
आचार्य दिलीप पाण्डेय