38 वां ईस्ट जोन यूथ फेस्ट कोलकाता 24–25 में भी टीम करेगी बेहतरीन प्रदर्शन:मयंक तोमर

क्विज विजेता गुरु नानक कॉलेज टीम का हौसला बुलंद

धनबाद:पांचवां अंतर्नाद -2024 महाविद्यालय महोत्सव गुरूनानक कालेज में पिछले दिनों आयोजित किया गया था जिसमें ओवरऑल चैंपियन गुरुनानक कांलेज प्रथम स्थान प्राप्त कर टॉपर रहा। प्रतियोगिता के क्वीज के द्वितीय राऊंड में पांच कॉलेज बीएससी कॉलेज बोकारो,एसएसएलएनटी कॉलेज धनबाद, आरएसपी कॉलेज, और बीबी एमकेयू पीजी डिपार्मेंट चयनित हुए थे, जिसमें गुरूनानक कालेज ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

पांचों टीम से प्रत्येक राउंड में दो प्रश्न पुछे जा रहें थे उसके अनुसार मार्क्स दिए जा रहे थे। जिसमें गुरुनानक कांलेज क्विज टीम ने अधिकतर सही ज़बाब देकर स्वर्ण पदक विजेता हुए।गुरूनानक कालेज के विजेता टीम के मयंक तोमर,आसन हुसैन, रिया गुप्ता कार्यक्रम समाप्त होने उपरांत प्रिंसिपल संजय प्रसाद मिल कर आगे होने वाले 38 वां इस्ट जोन युथ फेस्ट 24-25 कलकत्ता क्वीज में होने वाले क्वीज प्रतियोगिता की तैयारी पर चर्चा की एवं सफलता के लिए आशीष दिया।

मयंक तोमर ने कहा गुरूनानक कालेज टीम अगले वर्ष 8 जनवरी 25 से 12 जनवरी 25 तक होने कव्वाली क्विज प्रतियोगिता में भी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *