उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर उत्पाद विभाग लोकसभा चुनाव 2024 तथा होली त्यौहार के मद्देनजर जिले के अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चला रहा है। इसी कड़ी में आज उत्पाद विभाग ने तोपचांची थाना क्षेत्र में छापेमारी कर लगभग 65 हजार रुपये मूल्य की नकली अंग्रेजी शराब बरामद की।
इस संबंध में विभाग के सहायक आयुक्त श्री संजय मेहता ने बताया कि आज तोपचांची थाना क्षेत्र के रांगाडीह गांव के निवासी मंटू गोस्वामी उर्फ मोहित गोस्वामी के आवास पर छापेमारी की गई।
इस क्रम में एक तहखाने से विभिन्न कंपनियों के 15 बॉक्स नकली अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इसकी कीमत लगभग 65 हजार रुपये बताई जा रही है।
साथ ही वहां से अलग अलग शराब कंपनियों के कैप, कॉर्क, स्टिकर, लेबल इत्यादि भी जब्त किया है।
छापेमारी की खबर मिलते ही नकली शराब का कारोबारी मंटू गोस्वामी फरार हो गया। उत्पाद विभाग ने उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय में आरोपपत्र दाखिल करने की तैयारी कर रहा है।