राजस्थान मे स्थित जयपुर शहर को ‘पिंक सिटी’ के नाम से भी जाना जाता है जो भारत के प्रसिद्ध पर्यटनो स्थलों की सूची में शामिल है अपनी अदभुत सुन्दरता और यहाँ के ऐतिहासिक महलों, झीलों और किलो के कारण जयपुर पर्यटकों को खूब भाता है
इसलिए यहाँ देश विदेश से हजारो कि तादात मे श्रधालु यहाँ कि संस्कृति और परम्परा को देखने आते है दोस्तों आपकी जानकरी के लिए बता दें की पर्यटन जयपुर शहर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है
हवामहल जयपुर का सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है इसके अलावा भी यहाँ कई खुबसूरत पर्यटन स्थल मौजूद है जिसे आपको जरुर देखना चाहिए|
जयपुर में घूमने लायक प्रसिद्ध जगहें
- जयगढ़ किला
- आमेर का किला
- सिटी पैलेस
- जंतर मंतर
- जल महल
- नाहरगढ़ किला
- गल्ताजी मंदिर