झारखंड
शराब घोटाला मामले में धनबाद के ग्रेवाल कॉलोनी में चल रही ED की छापेमारी,कई नामी बेनामी धंधे का हो सकता खुलासा ।
धनबाद के ग्रेवाल कॉलोनी सहित झारखंड के कुल 32 जगहों पर बुधवार की सुबह से ed की छापेमारी शुरू हुई है। ED रेड से कोयलांचल सहित प्रदेश की राजनीतिक और कारोबारी हलकों में तपिश बढ़ी हुई है। इस रेड की बुनियाद पहले ही पड़ गई थी और संभावना व्यक्त की जा रही थी कि कभी भी छापेमारी शुरू हो सकती है।
बुधवार की सुबह ED की टीम धनबाद के बेकारबांध इलाके में पहुंची जहां ग्रेवाल कॉलोनी के एक अपार्टमेंट में टीम ने धावा बोला।राधिका अपार्टमेंट के जिस फ्लैट में ed छापेमारी कर रही है वो रियल स्टेट कारोबारी शर्मा ब्रदर्स का है। ed की टीम बिल्डर अलौकिक ग्रुप के रितेश शर्मा और उसके भाई से भी पूछताछ कर रही है।
झारखंड में बुधवार की सुबह से ही रेड को लेकर चर्चाएं तेज है। धनबाद ,रांची, देवघर दुमका सहित अन्य जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई एक साथ शुरू हुई है। इस छापेमारी का अंतिम परिणाम क्या निकलता है इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई है।