बलियापुर बाजार में रविवार की शाम करीब 5:45 बजे हाईवा की चपेट में आने से बड़ादहा निवासी स्वर्गीय हरि महतो के 65 वर्षीय पुत्र मोहन महतो के मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने बलियापुर चौक को जाम कर दिया। घटना की खबर पाकर बलियापुर थाना प्रभारी एसके यादव, सिंदरी इंस्पेक्टर जगदेव पाहन तिर्की, सहित तिसरा, अलकडीहा व सिंदरी के पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। बावजूद ग्रामीण नहीं माने। शव को उठाने नहीं दिया। ग्रामीण मुआवजा की मांग कर रहे थे। इस दौरान आकोर्षित ग्रामीणों ने जेएस10एजेड1300 हाईवा के शिशा को क्षतिग्रस्त कर दिया। सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण बलियापुर चौक पर बैठ गए। घटना के बाद मृतक मोहन महतो की पत्नी सुशीला देवी समेत काफी संख्या में बड़ादहा के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। मृतक मोहन महतो अपने गांव बड़ादहा से सुबह 10:00 बजे घर से निकाला था। घटना को ले बड़ादहा गांव में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। समाचार लिखे जाने तक आकोर्षित ग्रामीणों ने शव को उठने नहीं दिया है।
Related Posts

2 अलग-अलग स्थान से 32 टन अवैध कोयला जब्त,मधुबन थाना में 2 प्राथमिकी दर्ज।
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन के निर्देश पर कोयला, बालू सहित अन्य खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण…

जनता मजदूर संघ का सेल टासरा मेगा ओपन कास्ट प्रॉजेक्ट में प्रथम प्रवेश
सेल के टासरा ओपन कास्ट प्रोजेक्ट में स्थानीय रैयतों के पुनर्वास और रोजगार की लड़ाई लड़ेगा जनता मजदूर संघ कुंती…

सीओ, खनन विभाग,डीएसपी के बाद अब विधायक को भी किया जा रहा टारगेट, जानलेवा हमले और अपराध में बढ़ोतरी ,अपराधी हुए बेलगाम
Jharia: झरिया विधायक रागिनी सिंह ने बताया कि सुबह लगभग 07:00 बजे मुझे कतरास मोड झरिया स्थित मेरे कार्यालय में…