जमुई:सीएम नीतीश ने बरनार नदी पर क्षतिग्रस्त पुल का किया निरीक्षण।


महापर्व छठ तक आवागमन चालू किए जाने का दिया निर्देश , लोगों में जगी उम्मीद।


मुख्यमंत्री ​​​नीतीश कुमार जमुई जिला अंतर्गत बारनार नदी पर निर्मित सोनो – चुरहेत काजवे पुल का निरीक्षण किया। यह पुल बीते दिनों तेज बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हो गया था। इस पर आवागमन पूरी तरह बाधित है। पुल के टूट जाने से करीब एक लाख आबादी प्रभावित हुई है।
सीएम हेलीकॉप्टर से क्षतिग्रस्त पुल के समीप निर्मित हेलीपैड पर उतरे। वे वहां से सीधे काजवे पर गए। उन्होंने इस दरम्यान क्षतिग्रस्त पुल का गंभीरता से मुआयना किया। बाद में उच्च पदस्थ अधिकारियों को महापर्व छठ के पूर्व इस पुल को दुरुस्त कर यातायात चालू कराए जाने का निर्देश दिया। सीएम के निर्देश के बाद स्थानीय नागरिकों में नई उम्मीद जगी है। टूटे पुल का शीघ्र मरम्मत कार्य शुरू होने का कयास लगाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री के साथ चलने वाले अधिकारियों में अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत समेत कई ओहदेदारों का नाम उल्लेखनीय है।
उधर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह , नव पदस्थापित डीएम राकेश कुमार , पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन , डीडीसी शशि शेखर चौधरी , एडीएम सत्येंद्र कुमार मिश्र , एसडीएम अभय कुमार तिवारी , जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी आर. के. दीपक , एएसपी अभियान ओंकार नाथ सिंह , एसडीपीओ राजेश कुमार , कार्यपालक अभियंता शिवशंकर दयाल , बीडीओ श्री श्रीनिवास , थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार समेत अधिकांश अधिकारियों ने निर्धारित दायित्वों का निर्वहन किया और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाया।


इधर बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री सुमित कुमार सिंह , विधायक दामोदर रावत , विधान पार्षद अजय कुमार सिंह , सोनो प्रखंड प्रमुख शीला देवी , पूर्व विधायिका सावित्री देवी , पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद , जदयू के प्रदेश महासचिव ई. शंभू शरण , जदयू जिलाध्यक्ष रामचरित्र मंडल , ब्रह्मदेव रावत , शिवशंकर चौधरी आदि ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज की और मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से इस्तकबाल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *