सिंदरी निवासी भगवत तिवारी की बहन को रक्त की आवश्यकता थी । उन्होंने सफल इंडिया के सचिव सह संस्थापक प्रदीप महतो से रक्तदान करने हेतु आग्रह किया । प्रदीप महतो ने अपने व्यस्त समय से समय निकालकर धनबाद स्तिथ अस्पताल पहुंचे और स्वेक्षिक रक्तदान कर मानवता का मिसाल पेश किया ।
बताते चलें की प्रदीप सफल इंडिया का संचालन वर्ष 2010 से निस्वार्थ भावना से संचालन कर रहे हैं ।उनकी पूरी टीम नेक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती हैं और समय समय पर रक्तदान शिविर सहित अन्य सामाजिक कार्य करते रहती हैं।